नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा संगठनों से जल संरक्षण और सफाई कार्यक्रम में योगदान का आह्वान किया है। मोदी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जल संरक्षण और भंडारण को लेकर बड़े पैमाने पर प्रयास किया जाएगा। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न युवा संगठनों के कामकाज की समीक्षा की है जिसमें नेशनल कैडेट कार्प्स, नेशनल सर्विस स्कीम, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, इंडियन रेड क्रास सोसाइटी और नेहरू युवा केंद्र संगठन शामिल हैं। उन्होंने इन संगठनों से जल संरक्षण और सफाई कार्यक्रम में समर्थन जुटाने और इन प्रयासों में योगदान देने के लिए कहा है।
बयान में कहा गया है कि मोदी ने लगभग 2 घंटों तक युवाओं से बात की और इन संगठनों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की जरूरत बताई। मोदी ने इसके अलावा कई जानकारियां और सुझाव दिए और कहा कि सफाई, खुले में शौच मुक्त समाज की स्थापना, युवाओं के बीच नए सिरे से राष्ट्रीय भावना का विकास, इन युवा संगठनों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने सरकार के मिशन इंद्रधनुष का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य बच्चों का टीकाकरण है और युवा संगठन इस पहल में सहायता कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के बीच तालमेल की जरूरत बताई ताकि इसका सार्थक प्रभाव हो। उन्होंने युवा संगठनों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा सक्रिय हों ताकि युवाओं से जुड़ सकें।