Breaking News

]राहुल और सूर्यकुमार यादव ने जड़े अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया इतने रन का लक्ष्य

ब्रिसबेन, भारत ने केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) के विस्फोटक अर्द्धशतकों से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के अभ्यास मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पारी की विस्फोटक शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर शांंत रहे जबकि राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 48 गेंदों पर 78 रन की साझेदारी हुई, जबकि राहुल ने आउट होने से पहले 33 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 57 रन बनाये। कुछ देर बाद रोहित भी 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत का स्कोर सात ओवरों में 75 रन था लेकिन इसके बाद पारी की रफ्तार धीमी पड़ गयी। विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े, लेकिन कोहली (19), हार्दिक पांड्या (02) और दिनेश कार्तिक (20) एक के बाद एक आउट होते चले गये।

इसके बाद सूर्यकुमार ने पारी की रफ्तार बदली और 32 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार आखिरी ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा करते ही आउट हो गये जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने छक्का लगाकर भारत को 20 ओवर में 186/7 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये केन रिचर्डसन ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और ऐश्टन ऐगर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।