प्रधानमंत्री पर विवादित फेसबुक पोस्ट के लिए स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

modiनई दिल्ली/मेरठ, दशहरे के अवसर पर फेसबुक के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय सेवक संघ के नेताओं से संबंधित विवादित टिप्पणी करने वाले स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरदाना स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल मुदस्सिर राना पर भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 153-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक शिकायत के तहत राना को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि राणा ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस मोहन भागवत व अन्य संघ नेताओं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व योग गुरु बाबा रामदेव के बारे में अभद्र टिप्पणियां की हैं।

Related Articles

Back to top button