टोक्यो/कोबे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने आज यहां टोक्यो से ह्योगो प्रीफैक्चर स्थित कोबे तक विश्वप्रसिद्ध शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में यात्रा की और कोबे में कावासाकी के बुलेट ट्रेन कारखाने का दौरा किया।
तीन दिन की जापान यात्रा के अंतिम दिन श्री मोदी आज सुबह टोक्यो के रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां जापान के प्रधानमंत्री श्री आबे उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
बाद में दोनों नेता वहां से शिनकानसेन हाईस्पीड ट्रेन में सवार हुए अौर ट्रेन दोपहर में शिन कोबे स्टेशन पर पहुँची।