Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी की आस्ट्रेलियाई समकक्ष से हुई बातचीत, वीजा मुद्दे पर सहमति के आसार

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष मैलकाम टर्नबुल के साथ बातचीत में काफी संख्या में भारतीयों द्वारा उपयोग किये जा रहे लोकप्रिय वीजा को समाप्त करने के हाल के निर्णय से पडने वाले प्रभावों पर चिंता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, टर्नबुल ने प्रधानमंत्री को फोन किया और अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान आतिथ्य के लिए आभार प्रकट किया। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कौशल सम्पन्न पेशेवरों के वीजा कार्यक्रम के लिए आस्ट्रेलियाई वीजा नियमन में हाल में किये गए बदलाव के संभावित प्रभावों पर चिंता व्यक्त की।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 इसमें कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों के अधिकारी इस मुद्दे पर सम्पर्क में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि तीन सप्ताह पहले टर्नबुल ने 456 वीजा को समाप्त करने की घोषणा की थी जिसमें कारोबारियों को कौशलपूर्ण कार्यो के वास्ते चार वर्षो के लिए विदेशी कामगारों को नियुक्त करने की अनुमति प्रदान करने की बात कही गई थी।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी