प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र मे, अखिलेश यादव की विशाल रैली, तैयारियां जोरों पर
January 29, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे विशाल रैली कर भाजपा सरकार को सीधे चुनौती देंगे। अखिलेश यादव की यह रैली वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इण्टर कालेज के मैदान में होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, चार फरवरी को वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इण्टर कालेज के मैदान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव रैली के मुख्य अतिथिऔर उद्धघाटनकर्ता जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 डॉ0 संजय सिंह चौहान रहेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव निजी विमान से चार फरवरी की सुबह लखनऊ से उड़ान भरकर पूर्वाह्न 10.45 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से अखिलेश यादव नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंच कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे।
स्वाभिमान रैली को संबोधित करने के पश्चात, अखिलेश यादव मध्याह्न साढ़े बारह बजे रैली स्थल से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वह लखनऊ न आकर सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस रैली को समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव की शुरुआती रैली के रूप मे देखा जा रहा है। सभी विपक्षी दलों को यह आशंका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव पहले करा सकतें हैं।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली की तैयारियां जोरों पर है, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट)के जिलाध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में बरियावन बाजार में पदाधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक मे वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इण्टर कालेज के मैदान में चार फरवरी को होने वाली सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली में भारी से भारी संख्या में पंहुचने का आवाहन किया।