प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष को पहले घसीटकर गिराया, फिर गोलियों से भूना

प्रतापगढ़ , अंतू थानाक्षेत्र के रसूलपुर गुलरहा गांव में मंगलवार शाम जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र ने बताया कि जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलरहा गाँव प्रधान दिनेश दुबे कल देर शाम अपनी कार से निकले थे कि गाँव के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने कार रोक कर उन्हें गोली मार दी।

दुबे को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिश्र ने बताया कि चुनावी रंजिश में प्रधान की हत्या की गयी है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button