सलमान भी यही चाहते हैं कि ‘दबंग’ सीरीज को लेकर जो ‘चार्म ’दर्शकों के बीच में बना है उसे कायम रखने के लिए फिल्म के अगले भाग का जल्दी आना बेहद जरूरी है।
‘दबंग 3’ का काम इन दिनों तेजी से हो रहा है और फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा के हाथों में दी गई है। प्रभुदेवा से ‘दबंग 3’ का निर्देशन कराने का फैसला खुद अरबाज खान का है। सलमान ने कहा कि अब वह पहली फुरसत में सबसे पहले ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
‘दबंग 3’ का काम इन दिनों तेजी से हो रहा है और फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा के हाथों में दी गई है। प्रभुदेवा से ‘दबंग 3’ का निर्देशन कराने का फैसला खुद अरबाज खान का है। सलमान ने कहा कि अब वह पहली फुरसत में सबसे पहले ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
अरबाज ने बताया था कि ‘दबंग 3’ में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि अभी तक उन्होंने फिल्म की कहानी फाइनल नहीं की है। अरबाज ने बताया ‘दबंग 3’ की कहानी सलमान भाई के एक आइडिया पर लिखी जा रही है। चर्चा थी कि ‘दबंग 3’ को सलमान अपनी डेट्स नहीं दे पा रहे हैं इसलिए अरबाज उनसे नाराज भी हैं।
सलमान ने साफ कहा कि वह जल्द ही ‘दबंग 3’ का काम शुरू करेंगे। सलमान के इस एलान के बाद अब सबसे पहले अरबाज ने फिल्म के निर्देशन के लिए प्रभुदेवा को लॉक कर लिया है और फिल्म की कहानी का काम तेजी से शुरू कर दिया है।