प्रयागराज में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सफाई का काम जारी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाढ़ का पानी तो कम होने के बाद गंदगी और बीमारियों से बचने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम साफ-सफाई और दवाइयाें का छिड़काव कर रही है।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावित इलाको में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगो का मेडिकल चेकअप भी कर रही है ताकि किसी प्रकार की इन लोगो को बीमारी न होने पाये।
जिला प्रशासन का आदेश है कि सभी टीम बाढ़ ग्रस्त इलाको में कैम्प लगाकर लोगो को स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सा प्रदान करे। छोटा बघाड़ा, गंगानगर, राजापुर, दारागंज जैसे इलाको में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ नगर निगम की टीम भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही है। बाढ़ का पानी कम होने के बाद गंदगी और बदबू से लोगो को निजात नहीं मिल पा रही है।





