इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली,उनके शव भगवंतपुर गांव में नीम के पेड़ पर फंदे से लटके मिले।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज तड़के पुलिस को सूचना मिली कि भगवंतपुर गांव में नीम के पेड़ पर एक युवक व युवती के साथ फंदे पर शव लटके मिले। उन्होंने बताया कि उनकी शिनाख्त भगवानपुर निवासी बलराम के बेटे 23 वर्षीय कुलदीप जबकि युवती की मैनपुरी निवासी राधिका उर्फ ऋतु के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से मोटरसाइकिल और एक बैग बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने फांसी लगा आत्महत्या का अंइदेन देने का शक जताया जा रहा है। लड़की के दुपट्टे से फंदा बनाया गया।
कुलदीप के ताऊ सच्चे लाल का कहना है कि उनका भतीजा हिमाचल प्रदेश में सटरिंग का काम करता था जो आठ अक्टूबर को घर आया था। कुछ देर घर पर रूकने के बाद आज उसकी मौत की खबर मिली है। उसके साथ एक युवती का भी शव मिला है । दोनो शादी करना चाहते थे । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।