प्रो0 राजा राम यादव सहित तीन कुलपतियों की, राज्यपाल ने की नियुक्ति

लखनऊ, आज उत्तर प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों को अपने कुलपति मिल गयें हैं। राज्यपाल राम नाईक ने तीनों कुलपतियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

राज्यपाल राम नाईक ने प्रोफेसर राजाराम यादव को आज वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर ने बताया कि  नाईक ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो0 राजा राम यादव को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय जौनपुर का कुलपति नियुक्त किया।

इसके साथ ही, दो और कुलपतियों की भी नियुक्ति की गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर  प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला को महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली का तथा लखनऊ के ही ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय  प्रो0 विजय कृष्ण सिंह को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button