Breaking News

रुपये मे आयी बड़ी गिरावट, लगातार दूसरे दिन लुढ़का

मुंबई , विदेशों में अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल में रही मजबूती के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज लगातार दूसरे दिन टूटता हुआ एक सप्ताह के अधिक के निचले स्तर पर आ गया।

गत दिवस 11 पैसे की गिरावट में 70.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज 15 पैसे और लुढ़ककर 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जो 09 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह पाँच पैसे की गिरावट में 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। विदेशी निवेशकों के घरेलू बाजार में पूँजी लगाने के बावजूद रुपया कभी हरे निशान में नहीं आ सका। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 70.94 रुपये प्रति डॉलर रहा।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज घरेलू पूँजी बाजार में 140.09 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में रही तेजी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपया बीच कारोबार में 71.10 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 15 पैसे नीचे 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।