मुंबई, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मंगलवार को यहां राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के 13वें मैच में रोमांचक जीत के बाद कहा फंसे हुए मैैच जीतने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है।
उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की 23 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी की बदौलत बेंगलुरु ने हारा हुआ मैच पारी की पांच गेंदें शेष रहते हुए चार विकेट से जीत लिया था।
डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, “ यह कमाल का मैच था। ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो ऐसे पलों में सकारात्मक रवैया दिखा सकें। वह बहुत शांत थे, जिससे सामने वाले खिलाड़ियों पर भी दबाव नहीं बना। हमने गेंदबाजी भी अच्छी की थी, लेकिन जॉस ने 19वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी, लेकिन हमें विश्वास था कि हम मैच को जीत सकते हैं। शाहबाज के पास अपना गेम प्लान था और वह भविष्य में गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।