Breaking News

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 91 हजार की दवाएं बरामद

नर्मदा, गुजरात में नर्मदा जिले के गरूडेश्वर क्षेत्र में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार करके 91 हजार रुपये से अधिक की दवाएं बरामद की गयीं।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर गरूडेश्वर बाजार फणीया में अशोककुमार मु. सिंह (58) के घर पर छापा मारा गया। इस दौरान मौके से 91,689 रुपये कीमत की आयुर्वेदिक दवाएं जब्त करके उसे पकड़ लिया गया। वह बिना डिग्री के मेडिकल प्रेक्टिस कर मरीजों को आयुर्वेदिक दवाएं बेच रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।