शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कटरा क्षेत्र में रविवार को फसल के बंटवारे को लेकर भतीजों ने बुजुर्ग चाचा की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी और इसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव जीवनी सिऊरा के रहने वाले प्रहलाद (65) का अपने भतीजे रविंद्र तथा जयपाल से गेहूं की कटी हुई फसल को लेकर खेत में ही कुछ विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि जब बात काफी बढ़ गई तो रविंद्र तथा जयपाल ने अपने सगे चाचा प्रहलाद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही प्रहलाद की मृत्यु हो गई।
श्री द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कटरा थाने पर पुलिस ने दोनो आरोपी भतीजों रविन्द्र और जयपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।