मुंबई, नौ जून को रिलीज होने जा रही फिल्म राब्ता को एक नए संकट ने घेर लिया है। तेलुगू में बनी फिल्म मगाधीरा के निर्माताओं ने राब्ता पर कहानी चोरी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दायर किया है और फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। अदालत ने इस केस में सुनवाई के लिए एक जून की तारीख दी है।
अदालत उस दिन राब्ता की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर अपना फैसला सुना सकती है। मगाधीरा और राब्ता दोनों पुनर्जन्म की कहानियों पर बनी हैं। मगाधीरा में रामचरन और काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छी सफलता मिली थी।
राब्ता को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म की कहानी हाल ही में रिलीज हुई राकेश मेहरा की फिल्म मिर्जियां से मिलती है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी। रा ब्ता की प्रोडक्शन टीम ने हमेशा इस बात का खंडन किया है कि उनकी फिल्म की कहानी कहीं से कॉपी की गई है।
राब्ता की प्रोडक्शन टीम इसे ओरिजनल कहानी होने का दावा करती आई है। पहली बार जोड़ी बनाकर साथ आ रहे सुशांत सिंह और कीर्ति सैनॉन की इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है। सालों तक सैफ अली खान के बिजनेस पार्टनर रहे दिनेश विजन पहली बार निर्देशन में आए हैं और टी सीरीज फिल्म की पार्टनर है।