फिल्म पद्मावत- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राज्य सरकारों की याचिका, करणी सेना को फटकारा
January 23, 2018
नई दिल्ली, फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.शीर्ष कोर्ट के इस फैसले के साथ 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज होने के सभी रास्ते साफ हो गए हैं. अब पूरे देश में एक साथ यह फिल्म रिलीज होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अपने आदेश में कोई बदलाव नहीं करेगा और सभी राज्यों को आदेश का पालन करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना औऱ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ने कहा कि ये कोई इतिहास से छेड़छाड़ नहीं है. विशेषज्ञों ने फिल्म देखी है और इसमें डिस्कलेमर भी है. लोगों को समझना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया है इसका पालन होना चाहिए. राज्य लोगों को सलाह दे सकता है कि फिल्म ना देखें.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने कहा है कि हमने आदेश जारी किया है और सभी राज्यों को आदेशों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पैदा नहीं होने चाहिए कि लोग कानून व्यवस्था का हवाला देकर फिल्म पर बैन की मांग करे. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने करणी सेना के वकील से कहा कि आप दिक्कत पैदा करते हैं और फिर कोर्ट आते हैं.
पद्मावत पर रोक को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठाए. कोर्ट ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपको इस मामले में कोई ठोस कारण लेकर आना चाहिए था. कोर्ट ने याचिका पर सवाल उठाया जिसमें में कहा गया कि कुछ संगठन धमकी दे रहे हैं और हिंसा की दो घटनाएं एक स्कूल और दूसरी सिनेमाघर में हो चुकी है, ये फिल्म शांति भंग कर सकती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिका पर क्यों सुनवाई की जाए.
दोनों राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि इस फिल्म को रिलीज करने के फैसले पर तुरंत रोक लगाई जाए क्योंकि इससे कानून व्यवस्था भंग हो सकती है. इससे पहले राजस्थान ने कहा था कि ये फिल्म ‘संस्कृति पर चोट’ बताया था लेकिन उसने नई याचिका में इस फिल्म के रिलीज होने से राज्य में शांति भंग होने का आंदेश जताते हुए फिल्म पर रोक की मांग की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या कुछ लोग कानून व्यवस्था में बाधा डाल रहे हैं तो क्या फिल्म को बैन किया जाए? कोर्ट ने आदेश जारी किया है, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया है, इसे समझना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सभी राज्यों में पद्मावत फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल गई है. वहीं इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की खबरें कई जगह से आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना के पीछे किसका हाथ है ये पता नहीं लग पाया है. लेकिन मामले के पीछे फिल्म पद्मावत का विरोध बताया जा रहा है.