Breaking News

अमेरिका : 2014 के बाद पहली बार सीनेट पर डेमोक्रेट्स का कब्जा

वाशिंगटन ,  सुश्री कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन सीनेटरों को शपथ दिलायी और इस तरह से 2014 के बाद पहली बार सीनेट पर डेमोक्रेट्स का नियंत्रण हो गया।
इस महीने के शुरू में जॉर्जिया से श्री रेवरेंड राफेल वारनॉक और जॉन ओसॉफ को सीनेट के लिए निर्वाचित हुए थे। श्री वारनॉक अटलांटा में एबेनेज़र बैपटिस्ट चर्च के वरिष्ठ पादरी हैं और श्री ओसॉफ बुधवार को सुश्री कमला हैरिस के उत्तराधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए। वहीं कैलिफोर्निया की पूर्व सेक्रिटरी एलेक्स पाडिला को डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूसॉम ने सीनेट के लिए नियुक्त किया।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार वारनॉक तथा ओसॉफ क्रमश पहले अश्वेत तथा पहले यहूदी है, जो जॉर्जिया का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि सुश्री पाडिला कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली लैटिक सीनेटर हैं। तैंतीस वर्षीय ओसॉफ मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन के बाद सीनेट के लिए निर्वाचित होने वाले सबसे युवा सीनेटर हैं। श्री बिडेन 1973 में 30 वर्ष की उम्र में सीनेटर बने थे।