फीफा ने ग्वाटेमाला, कुवैत महासंघों के निलंबन की पुष्टि की

मेड्रिड़,  फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने बहरीन के मानामा में हुई अपनी 67वीं कांग्रेस में ग्वाटेमाला और कुवैत महासंघ के निलंबन की पुष्टि कर दी है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ को फीफा ने 28 अक्टूबर, 2016 को निलंबित कर दिया था। फीफा ने उसके नेतृत्व को इसलिए नकार दिया था क्योंकि उनका नाम फीफागेट घोटाले में आया था।

फीफा की कांग्रेस में इस मामले पर हुई वोटिंग में 197 मत पक्ष और सिर्फ दो मत विपक्ष में पड़े। इस निलंबन को खत्म करने के लिए ग्वाटेमाला महासंघ को फीफा द्वारा किए गए बदलावों को लागू करना होगा। इन बदलावों में खेल प्रबंधन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाना, चुनावों के लिए आयोग का निर्माण शामिल है। फीफा ने अपनी बैठक में कुवैत फुटबाल संघ को भी निलंबित कर दिया है। कुवैत फुटबाल संघ का निलंबन तभी हटेगा जब वह फीफा के बदलावों को मंजूरी देगा।

Related Articles

Back to top button