नयी दिल्ली, स्पेन के राफेल नडाल पिछले सप्ताह कोर्ट पर उतरे बिना ही फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने पिछले अपनी नंबर एक रैंकिंग स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को गंवा दी थी लेकिन फेडरर के जर्मनी में हाले टूर्नामेंट के फाइनल में हारने के कारण नडाल को नंबर वन रैंकिंग फिर से वापिस मिल गयी। नडाल के इस समय 8770 अंक हैं जबकि फेडरर उनसे मात्र 50 अंक पीछे 8720 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
फाइनल में नडाल को हारने वाले क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच 13 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर क्वींस क्लब का खिताब दूसरी बार जीतने वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया हैं और वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सिलिच से फाइनल में हारने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांच स्थान के सुधार के साथ 17वें नंबर पर आ गए हैं।
इस बीच क्वींस क्लब के राउंड 32 में हारने वाले भारत के यूकी भांबरी एक स्थान गिरकर 85वें नंबर पर खिसक गए हैं।