
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा,“बंगलादेश भारत की घेराबंदी करने के लिए चीन को अपने यहां दावत दे रहा है। बंगलादेश सरकार का ये रवैया हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है। सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही और अरुणाचल में चीन पहले से ही गांव बसा कर बैठा है।”
उन्होंने कहा,“हमारी विदेश नीति इतनी दयनीय स्थिति में है कि जिस देश के निर्माण में भारत की मुख्य भूमिका थी, वो भी आज हमारे खिलाफ गोलबंदी में जुटा है।”