नई दिल्ली, खन्ना में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया और ट्रेन में सवार सभी हजारों यात्रियों की जान बच गई। दरअसल चलती ट्रेन का कलंप टूटने से गाड़ी का इंजन ट्रेन से अलग हो गया।
होशियारपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन करीब रात दो बजे खन्ना रेलवे स्टेशन से आगे ललहेड़ी पुल के नीचे पहुंची तो उसका इंजन डिब्बों से अलग हो गया। इसका आभास होते ही ड्राइवर ने इंजन रोका। खन्ना से स्टेशन सुपरिंटेंडेंट जीएस चावला ने तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया।
टीम बे कलंप को जोड़ा और फिर गाड़ी सुबह चार बजे यहां से अंबाला के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों की तरफ से इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। अंबाला रेलवे के एडीआरएम कर्ण सिंह ने घटना की पुष्टि की है।