Breaking News

बड़ा विमान हादसा,बारिश से भीगे रनवे से फिसले दो विमान…

नई दिल्ली,बारिश से भीगे रनवे पर उतरने के कारण दो विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए, पहला हादसा सूरत हुआ जबकि दूसरा मंगलुरु एयरपोर्ट पर हुआ। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण 52 फ्लाइट्स को कैसिंल किया गया है, जबकि 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. बारिश को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले आधी रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इससे पहले मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया.

इन कपड़ो को पहनकर नहीं कर सकेंगे इमामबाड़ा का दीदार…

घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था.सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है. सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलुरु भेजा गया है.

यूपी में ये छोटी सी दुकान में कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति…

सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर’ के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा’ के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा. भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पुणे और मलाड में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया था. पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग घायल हो गए. मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में दीवार गिरने से दबकर करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका

एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…