बड़ा विमान हादसा,हुई तीन लोगो की मौत….

ओटावा,  कनाडा के गैब्रीला द्वीप पर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

स्थानीय मीडिया ने  बताया कि दो इंजन वाले पाइपर एयरोस्टर हवाई जहाज अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फ्रेस्नो के बिशप एयरपोर्ट से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के नानाइमो एयरपोर्ट की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी।कोरोनर्स सेवा के प्रवक्ता एंडी वॉटसन ने कहा, “दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या और उनकी पहचान निश्चित करने और उनके परिवारों को सूचित करने में कई दिनों का समय लग सकता है।”

Related Articles

Back to top button