बड़े पर्दे पर अमीषा की कमी महसूस होती हैः अश्मित पटेल

ashmit-patelमुंबई, कहो ना प्यार है, गदर, हमराज जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमीषा पटेल अब बड़े पर्दे से गायब हो चुकी हैं लेकिन उनके अभिनेता भाई अश्मित पटेल का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस करते हैं। अमीषा ने सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और इसमें रितिक रोशन ने भी अपने फिल्मी कॅरियर का सफर शुरू किया था। लेकिन कुछ सफल फिल्में देने के बाद वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता बनाये रखने में असफल रहीं। उनकी अंतिम फिल्म शार्टकट रोमियो थी जो 2013 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अश्मित को उम्मीद है कि 40 वर्षीय अभिनेत्री जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। अश्मित ने कहा, मुझे बड़े पर्दे पर उनकी कमी महसूस होती है और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। उन्होंने जो भी फिल्में की उससे उन्होंने खुद को साबित किया। वह कुछ फिल्मों पर काम कर रही हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी। मैं उन्हें वापस बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा हूं।38 वर्षीय अभिनेता को अपनी बहन के काम पर गर्व है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button