Breaking News

बढ़ती मुस्लिम आबादी पर आरएसएस कर सकती है प्रस्ताव पारित?

M_Id_121050_Bhagwatराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर ध्यान देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बैठक की पूर्वसंध्या पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में आए जनगणना के आंकड़े जनसंख्या वृद्धि में अंसतुलन दिखाते हैं. उन्होंने कहा, ‘बैठक में इस विषय पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा और इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.’ बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संगठन के समस्त शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे.
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘हाल में हजारिका आयोग की रिपोर्ट ने असम और बंगाल में जनसांख्यिकीय स्थिति में परिवर्तन के बारे में एक चैंकाने वाली जानकारी दी है. यदि यही प्रवृत्ति जारी रही तो भारतीयों की जनसंख्या कम हो जाएगी और विदेशी बढ़ जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में देशव्यापी चर्चा होनी चाहिए. जारी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार मुस्लिम समुदाय की आबादी 2001 से 2011 के बीच 10 साल में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17.22 करोड़ पहुंच गई, वहीं हिंदुओं की जनसंख्या इस अवधि में 0.7 प्रतिशत कमी के साथ 96.63 करोड़ रह गई.