बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
मुंबई, विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35.52 अंक चढ़कर 84,663.68 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 73.40 अंक (0.09 प्रतिशत) की तेजी के साथ 84,701.56 अंक पर था। एक समय सेंसेक्स 288 अंक तक चढ़ गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 45.80 अंक की बढ़त के साथ 25,982 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 28.45 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 25,964.65 अंक पर था।
धातु, तेल एवं गैस, फार्मा आईटी और बैंकिंग समूहों में लिवाली का जोर बना हुआ है जबकि ऑटो और फाइनेंस सेक्टरों पर दबाव रहा।
सेंसेक्स की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और इंफोसिस का सबसे अधिक योगदान रहा। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और इटरनल के शेयरों में शुरुआत में बिकवाली देखी गयी।





