बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई, विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही।
सेंसेक्स 284.45 अंक की मजबूती के साथ 85,470.92 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 181.54 अंक (0.21 प्रतिशत) ऊपर 85,368.01 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 79.45 अंक की बढ़त के साथ 26,132.10 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 51.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी में 26,103.75 अंक पर रहा।
बाजार की तेजी में तेल एवं गैस, ऑटो, धातु और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों का सबसे अधिक योगदान रहा। वहीं, फार्मा और आईटी सेक्टरों में हल्की बिकवाली रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फिलहाल बढ़त में थे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एयरटेल के शेयर लाल निशान में थे।





