बदले-बदले नजर आये शिवपाल यादव, पहली बार स्वीकारा वर्तमान राजनैतिक स्थिति को..
October 19, 2017
कानपुर, समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मे एक बड़ा परिवर्तन नजर आया है. उन्होने पहली बार समाजवादी पार्टी मे अपनी वर्तमान राजनैतिक स्थिति को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया.
शिवपाल सिंह यादव ने पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम मे अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे स्वीकार किया और मुलायम सिंह को पार्टी प्रमुख बनाए जाने की मांग नही की. पत्रकारों के साथ बातचीत में शिवपाल सिंह ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बन चुकी है और सब कुछ ठीक है. अब अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वे जैसे चाहें पार्टी को चलाएं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे उनको और मुलायम सिंह को न शामिल किये जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवेकाधिकार है कि वह किसे अपनी टीम में रखते हैं और किससे क्या काम लेना चाहते हैं? इस बात को लेकर मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैं सपा का विधायक हूं. मुलायम सिंह यादव 25 वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और मैं भी शुरू से उनके साथ हूं.
शिवपाल यादव ने कहा कि मौजूदा वक्त तो चापलूसी का है जो पार्टी और परिवार दोनों के लिए बेहद खराब है. उन्होने खुलासा किया कि चापलूसी और चुगलखोरी से पार्टी को नुकसान हुआ है। उन्होने कहा कि मेरे साथ भी यही हो रहा है, लेकिन एक समाजवादी को सच से नहीं डरना चाहिए. सही को सही और गलत को गलत कहा जाना चाहिए. यही मैंने अपने बुजर्ग समाजवादियों से सीखा है.
शिवपाल सिंह यादव, परम समाज सेवी चौधरी हरमोहन सिंह की 96 वी जयंती पर मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने पहुंचे थे. इससे पहले, शिवपाल फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे ने कार्यकर्ताओं के साथ जाजमऊ पुल पर पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया.