‘बरेली की बर्फी’ अगस्त में रिलीज होगी

मुंबई, निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की आगामी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ अब अगस्त में रिलीज होगी। इसे 21 जुलाई को रिलीज किया जाना था। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म की रिलीज की तारीख को बदल कर अब 18 अगस्त कर दिया गया है। ‘बरेली की बर्फी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह उत्तर भारत के शहर बरेली की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव द्वारा अभिनीत फिल्म की पटकथा को अश्विनी के पति नीतेश तिवारी द्वारा लिखा गया है। नीतेश तिवारी ने बेहद सफल फिल्म ‘दंगल’ का निर्देशन किया था। ‘बरेली की बर्फी’ में अपने किरदार पर बात करने पर कुछ समय पहले कृति ने कहा था, ‘यह एक लड़कों जैसा किरदार है। वह एक लड़की है जो बरेली में रहती है, लेकिन वह अपनी शर्तो पर कार्य करती है।

Related Articles

Back to top button