बलिया, उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज बलिया में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यादव ने यहां चितबहाड में करीब नौ करोड रुपये की लागत से बनी पुलिया समेत आठ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें प्रमुख रूप से सागरपाली-थम्हनपुरा मार्ग पर टोंस नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग रहा। इससे आठ गांवों के लोगाें को मुख्यालय से जुड़ने में आसानी हो जाएगी।
इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव ने पूर्वांचल विकास निधि से 74 लाख 94 हजार रुपये की लागत से थुम्हा उत्तम से बसुदेवा होते हुए अरईपुर मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्यए भरौली टुटुवारी मार्ग के चार किमी में पुलिया निर्माणए भरौली जजरा ताल मर्ग के तीन किमी में पुलिया निर्माणए सोहांव ब्लाक के आईटी बन्धा से छप्पन के डोरा मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
उन्होंने गड़वार ब्लाक के सोनबरसा में बलिराम चौधरी के ट्यूबवेल से अरईपुर गांव को जोड़ते हुए जनऊपुर तक सम्पर्क मार्ग के निर्माणए गड़वार.रतसड़ मार्ग से शाहपुर प्राथमिक पाठशाला तक पेवर्स ब्लाक कार्यए करंजा दरईपुर चैरा सलेमपुर तक के मार्ग का भी लोकार्पण किया।