फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला पुलिस ने कुख्यात माफिया एव स्थानीय बसपा नेता अनुपम दुबे परिवार की 10 करोड़ 30 लाख की अचल संपत्ति सोमवार को कुर्क कर ली।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दुबे के विरुद्ध 63 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली में दर्ज मामले को लेकर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई गुंडा एक्ट के तहत की गयी है।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों के अलावा यदि कोई और संपत्ति भी प्रकाश में आएगी तो उसे भी कुर्क करने की कार्रवाई होगी। कुख्यात माफिया स्थानीय बसपा नेता अनुपम दुबे इस समय आगरा जेल में निरुद्ध हैं।