बस्ती , अागामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले बस्ती महोत्सव में जिले के उत्तरोत्तर विकास काे झांकी के माध्यम से उकेरा जायेगा।
जिलाधिकारी डा राजशेखर ने रविवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में लेजर विधि से बस्ती के उद्भव और विकास की झांकी दिखायी जायेगी।
उन्होने बताया कि इस दौरान युवा महोत्सवएखेल.कूदए चित्रकलाए रंगोलीए योगा अभ्यास के साथ.साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी गायनए पंडित जयकिशन महराज का कथक नृत्यए पारम्परिक वेश भूषा फैशन शो हास्य कवि सम्मेलनए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति मेें नृत्य नाटिका गांधी एक यात्रा का प्रदर्शन किया जायेगा। डा0 राजशेखर ने बताया कि आयोजन में स्थानीय तथा क्षेत्रीय प्रतिभाओें को अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा मौका दिया जायेगा।