बहस का वीडियो अपलोड करने पर बीसीसीआई से निराश- स्मिथ

smithधर्मशाला,  आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई द्वारा आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और मैथ्यू वेड के बीच हुई बहस का वीडियो अपलोड करने पर निराशा जताई। बीसीसीआई की मीडिया टीम ने वीडियो अपलोड किया जिसमें दिखाया गया कि जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो वेड लगातार विकेट के पीछे उन्हें परेशान कर रहे थे।

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं थोड़ा निराश था कि बीसीसीआई ने मैटी और जडेजा के बीच मैदान पर हुई बातचीत अपलोड कर दी। पूरी श्रृंखला में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच यह होता रहा और उन्होंने हमारे साथ ऐसा किया जो निराशाजनक है। उन्होंने कहा, मैदान पर जो हुआ, वह मैदान पर रहना चाहिये। यह सब होता रहता है। ऐसी श्रृंखला में भावनाओं का सैलाब उमड़ता है। मैं निराश हूं कि बीसीसीआई ने इसे अपलोड कर दिया।

Related Articles

Back to top button