बहस के बाद बेटे ने मां के सिर पर मारा सिलेंडर, मौत

गाजियाबाद, लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मां के सर पर सिलेंडर से ऐसा वार किया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मूलरुप से महबोरा अलीगढ निवासी रामवती पत्नी स्व. रमेश कुमार यहां अपने बेटे मनोज के साथ आनंद विहार के पास रहती थी। आज किसी बात को लेकर मां-बेटे में बहस हो गयी। जिसके बाद मनोज ने पांच किलो वाला गैस सिलेंडर अपनी मां के सिर पर जोर से मार दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

घटना की सूचना पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए और तुरंत ही उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आदि है। थानाप्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि फिलहाल आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिर्पोट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button