बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने, इस राज्य से किया नामांकन

जगदलपुर, बहुजन समाज पार्टी  यूपी के बाहर भी अपने प्रत्याशी लड़ा रही है। आज इसी क्रम मे एक  प्रत्याशी ने, अपना नामांकन छत्तीसगढ़ राज्य से किया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर से बहुजन समाज पार्टी आयतु राम मांडवी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बसपा प्रत्याशी  मांडवी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम की मौजूदगी में कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्ट्रोरेट पहुंचे और नामांकन दखिल किया।

बसपा प्रत्याशी आयतु राम मांडवी 2009 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा चुके है। इस दौरान बसपा को 37000 वोट प्राप्त हुए थे। आदिवासी समाज में प्रमुख पैठ रखने वाले आयतु राम मंडावी को पुनःबसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

मीडिया से चर्चा के दौरान आयतु राम मंडावी ने कहा कि बस्तर में मुद्दे ही मुद्दे है। समाज के साथ जो अन्याय अत्याचार हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है। भाजपा हो या कांग्रेस की सरकार सिर्फ झूठे वादे करते हैं। हमारी मूल समस्याओं का समाधान नहीं होता है।

Related Articles

Back to top button