मंडला, मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के विश्व विख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे हुए फैन अभ्यारण्य में एक बाघ ने लगभग 7 माह के तेंदुए को सोमवार को मार डाला।
कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक एल कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को बताया कि 25 फरवरी को फैन अभ्यारण्य के एक गश्ती दल को वन मार्ग में बाघ के पद चिन्ह और किसी के घसीटे जाने के निशान दिखे। गश्ती दल ने आगे बढ़ने के बाद जंगल में बाघ को तेंदुए के शव पर बैठा देखा।