सेना ने की बड़ी कार्रवाई,35 आतंकवादियों की मौत

काबुल,अफगानिस्तान के पश्चिमी फाराह प्रांत में सुरक्षा बलों के एक विशेष अभियान में कम से कम 35 आतंकवादी मारे गए हैं। गृह मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी ।

मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि यह अभियान फाराह के अनार डारा जिले में शनिवार को चलाया गया और मारे गए आतंकवादियो में अनार डारा का जिला प्रमुख सैयद अजीम तथा तालिबान का पूर्व खुफिया प्रमुख असमतुल्लाह शामिल है।