फिरोजाबाद, फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में बारात के दौरान छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई तथा 12 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (नगर) एमसी मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात नारखी थाना क्षेत्र के कुतुबपुर में साबिर अली नामक व्यक्ति की बहन की शादी थी। उसकी बारात देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पड़ोस में रहने वाले जाकिर हुसैन के मकान के छज्जे पर चढ़ गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान छज्जे पर दबाव ज्यादा पड़ने पर वह ढह गया और उसका मलबा नीचे खड़े 35 वर्षीय युवक बादशाह पर पड़ा। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 12 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।