बरेली, उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह शुरू हुई तेज बारिश से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई स्मार्ट सिटी पानी से लबालब हो गई जिससे दोपहर तक जनजीवन प्रभावित रहा। इसी दौरान एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
स्मार्ट सिटी शहर बरेली में बारिश से जलभराव हो गया, जिससे आवागमन पूरी से अस्त-व्यस्त रहा। नगर निगम की बदइंतजामी की सजा लोगों ने भुगती, जिसकी क़ीमत एक छात्रा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
किला थाना क्षेत्र स्थित द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज में सुबह पढ़ने जा रही थी। किला चौकी पास सड़क पर पानी भरा हुआ था इस कारण चलते हुए छात्रा ट्रांसफार्मर जाल को पकड़कर निकल रही थी। जाल में करंट था और इसकी चपेट में आकर लक्ष्मी (17) थाना इज्जत नगर क्षेत्र में मठ लक्ष्मी नगर निवासी बेहोश होकर गिर गई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को डंडे से अलग किया। छात्रा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।