इस प्रतियोगिता के लिए विस्तृत नियमों और शर्तों को एनसीपीसीआर की वेबसाइट पर देखा जा सकता है और प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2017 है। प्रतियोगिता की हर श्रेणी के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। लघु फिल्म के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमश: 75,000 रूपये तथा 50,000 रूपये प्रदान किये जाएंगे। सभी श्रेणियों के विजेताओं को 5 मार्च, 2017 को आयोग के स्थापना दिवस समारोह में एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। यह पहली बार है कि वर्ष 2007 में अपने अस्तित्व में आने के बाद बाल अधिकारों की यह संस्था इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। |