बाल यौन उत्पीड़न के दोषियों के पासपोर्ट रद्द करेगा ऑस्ट्रेलिया

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के नए कड़े नियमों के तहत बाल यौन उत्पीड़न के दोषियों के पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे ताकि वे दोबारा अपराध करने के लिए विदेश न जा पाएं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस कदम को विश्व में पहला ऐसा कदम करार दिया है। घोषित अपराधियों के देश छोड़ने या देश छोड़ने की कोशिश को अवैध बनाने के लिए इस माह संसद में विधेयक लाया जाएगा।

बाबरी केस- आडवाणी सहित सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत, फैसला सुरक्षित

ऑस्ट्रेलिया बाल-यौन पयर्टन पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठा रहा है। विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा, नए नियम बाल-यौन उत्पीड़न के अपराधियों को ऑस्ट्रेलिया छोड़ने या ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट रखने से रोकेगा। उन्होंने कहा, पिछले साल ही लगभग 800 पंजीकृत बाल यौन अपराधी ऑस्ट्रेलिया से विदेश यात्रा पर गए।

बीयर बार के उद्घाटन को लेकर, मंत्री स्वाति सिंह ने दी सफाई

उन्होंने कहा कि इनमें से कई अपराधी ऐसे थे, जो एशिया के विकासशील देशों की यात्रा पर गए और उन्होंने पुलिस को अपनी यात्रा की सूचना न देकर नियमों का उल्लंघन किया। इनमें से आधे अपराधी ऐसे हैं, जिनके दोबारा अपराध को अंजाम देने का खतरा मध्यम से उच्च या बेहद उच्च था।

गरीब दलित की बेटी बनी आईएएस- सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

यह कदम विदेशों में बाल यौन उत्पीड़न के कई हाईप्रोफाइल मामले सामने आने के बाद उठाया गया है। एक मामला पिछले साल का है, जब ऑस्ट्रेलियाई रॉबर्ट एलिस को बाली में 11 इंडोनेशियाई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी करार दिया गया था। न्यायमंत्री माइकल कीनन ने कहा कि नए नियम बाल-यौन पयर्टन पर अब तक की कठोरतम कार्रवाई है।

नजमा हेपतुल्ला हुईं, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की, नई चांसलर

 रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी को, हाई कोर्ट ने, भाषा संयमित रखने के दिये निर्देश

 

Related Articles

Back to top button