बाहुबली के निर्माता ने लगाया एमीरेट्स एयरलाइन्स पर ‘जातिवाद’ का आरोप

हैदराबाद,  ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबलीःद कनक्लूज के निर्माता ने एमीरेट्स एयरलाइन्स पर अशिष्टता करने और जातिवाद का आरोप लगाया है। शोबू यारलगाड्डा  ने कल रात ट्वीट कर बताया कि किस प्रकार से दुबई की विमानन कंपनी के स्टाफ ने उनकी टीम के साथ दुव्र्यवहार किया जब वे लोग दुबई से फिल्म का प्रचार करने के बाद हैदराबाद वापस लौट रहे थे।

उन्होंने लिखा, एमीरेट्स ईके526 से हैदराबाद की उड़ान। गेट बी4 में कंपनी का स्टाफ बेहद अशिष्ट था और और हमारी टीम को बेवजह परेशान किया३खराब सेवा और बर्ताव। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,मुझे लगता है कि एमिरेट्स का एक कर्मचारी जातिवादी हो रहा था३.मैं नियमित रूप से एमीरेट्स से उड़ान भरता हूं और यह पहली बार है कि मुझे इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ा। शोबू के साथ निदेशक एसएस राजामॉली और अभिनेता प्रभास,राणा डग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी उनके साथ फिल्म के प्रचार के लिए गए थे।

Related Articles

Back to top button