Breaking News

बाहुबली के लेखक कहानी चोरी के विवाद में घिरे

मुंबई,  इन दिनों बाक्स आफिस पर कामयाबी का कहर बरपा रही फिल्म बाहुबली 2 के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद, जो फिल्म के निर्देशक एस राजामौली के पिता हैं, एक नए विवाद में फंस गए हैं। ये विवाद रिलीज के लिए तैयार दिनेश विजन की फिल्म राब्ता और तेलुगू की सुपर हिट रही फिल्म मगाधीरा को लेकर शुरु हुआ था। ये दोनों ही फिल्में पुनर्जन्म की कहानियों पर आधारित हैं। कुछ दिनों पहले मगाधीरा के निर्माता ने राब्ता के निर्माताओं पर उनकी फिल्म की कहानी पर फिल्म बनाने का आरोप लगाते हुए हैदराबाद में कापीराइट उल्लंघन का केस दायर करा दिया था।

राब्ता के निर्माताओं ने मगाधीरा से कहानी चोरी करने के आरोप को सिरे से नकार दिया था। इसी बीच एक रोचक मोड़ तब आया, जब हैदराबाद के एक लेखक ने फिल्म मगाधीरा पर ही कहानी चोरी का आरोप लगा दिया। हैदराबाद के लेखक एसपी चौरी ने आरोप लगाया कि मगाधीरा की कहानी उनके लिखे नावेल चंदेरी से ली गई है, जो मध्य प्रदेश के एक गांव के दो प्रेमियों की कहानी थी। इस कहानी के मुताबिक, दोनों पारिवारिक विरोध के कारण अपनी जान दे देते हैं और 400 साल बाद पुनर्जन्म में फिर से मिलते हैं।

एसपी चौरी का कहना है कि उनके नावेल चंदेरी को हैदराबाद के अखबार ने सीरिज के तौर पर छापा था, जिसकी नकल करके मगाधीरा का निर्माण किया गया। तेलुगू के सुपर स्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी के बेटे रामचरन और काजल अग्रवाल की जोड़ी वाली ये फिल्म सुपर हिट रही थी और इस फिल्म में लेखक के तौर पर वीके विजेंद्र को क्रेडिट दिया गया था, जो अब बाहुबली और इससे पहले सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लेखक के तौर पर पहचाने जाते हैं। एस पी चौरी ने मगाधीरा के निर्माताओं को नोटिस भेजा है, जिसमें कहानी चोरी का आरोप लगाते हुए केवी विजयेंद्र को भी आरोपी बनाया है।