बाहुबली 2′ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर बोले करन जौहर- ये सेलिब्रेशन का नहीं सिनेमा में क्रांति का समय है

मुंबई,  बाहुबली-2: द कॉनक्लूजन के हिंदी संस्करण के प्रस्तुतकर्ता फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि फिल्म ने सप्ताहांत के बाद भी सोमवार को 40.25 करोड़ की कमाई की है। यह एक क्रांति है। करण ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, जब सोमवार पहले दिन जैसा लगे तो सिनेमा में इससे बड़ा जश्न नहीं हो सकता। यह सिनेमा क्रांति है।

सोमवार  को 40.25 करोड़ रुपये। बाहुबली-2। व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 28 अप्रैल, 2008 को रिलीज हुई। दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई और दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई।

Related Articles

Back to top button