बिग बी के साथ काम करना बेहतरीन – अमित साध

मुंबई,  अभिनेता अमित साध ने अमिताभ बच्चन की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जब वह मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं तो उन्हें सबकुछ ठीक हो जाने जैसा महसूस होता है। शिवाजी नागरे द्वारा निर्देशित आगामी राजनीतिक फिल्म सरकार 3 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अमित ने बिग बी के साथ अपनी श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की। तस्वीर में अमिताभ, अमित के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं।

अमित ने  ट्विटर पर लिखा, सरकार 3 के बीच जब अमिताभ बच्चन ने मेरे कंधे पर हाथ रखा तो महसूस हुआ कि हर छोटी चीज ठीक हो जाएगी। एरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और ऑलम्ब्रा एंटरटेनमेंट, वेव सिनेमा और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित राम गोपाल वर्मा की सरकार 3, सरकार का तीसरा सीक्वल है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी सरकार वर्ष 2005 में जारी हुई थी। सरकार राज वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी। सरकार 3 में अमिताभ अपनी भूमिका को दोहराएंगे। फिल्म में यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, रोहिणी हट्टंगड़ी, रोनित रॉय और भरत दभोलकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button