बिजली विभाग के रिश्वतखोर कर्मचारियों की अदालत में हुयी पेशी

फिरोजाबाद, फिरोजाबाद में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत दो कर्मचारियों को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने गुरुवार को अदालत में पेश किया।

एंटी करप्शन टीम आगरा ने जनपद के थाना अराव के भूडा भरतरा गांव में लगे हुए बिजली विभाग के एक मुश्त समाधान योजना शिविर मे बुधवार शाम को छापामार कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद जेई राजेश कुमार तथा एक संविदा कर्मी लाइनमैन जयप्रकाश को हिरासत में लिया था। उनके पास से बरामद रुपए को जब्त कर उनके हाथों को पानी में धुलवाया गया तो हाथों में नोटों का केमिकल लगा होने के कारण पानी गुलाबी रंग का हो गया है।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी संजय यादव ने बताया कि एक पीड़ित नीरज कुमार द्वारा कार्यालय में शिकायत की गई थी कि बिजली के मामले को सुलझाने के लिए विभाग के कर्मचारियों द्वारा 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। पूर्व योजना के मुताबिक टीम ने जिलाधिकारी की संज्ञान में पूरी कार्रवाई सुनिश्चित की और केमिकल लगे हुए नोट नीरज कुमार को विभाग के कर्मचारियों को देने के लिए दे दिए थे। केमिकल लगे हुए नोट कर्मचारियों से बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी गई है। कर्मचारियों को मेरठ की विशेष एंटी करप्शन अदालत में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button