Breaking News

बिरसा मुंडा के आदर्शो का अनुकरण करें सरकारें: मायावती

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के लिये ताउम्र संघर्ष किया और मौजूदा सरकारों को उनके इस आदर्श का अनुकरण करना चाहिये।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ अपने अपने आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षशील रहे व इनके मसीहा बिरसा मुण्डा जी की आज जयन्ती के मौके पर उनके अनुयाइयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन्होंने खासकर जल, जंगल व जमीन के लिए काफी संघर्ष किया। इस ओर केन्द्र व राज्य सरकारे जरूर ध्यान दे बीएसपी की यह माँग।”

गौरतलब है कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज के नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती को ”जनजातीय गौरव दिवस“ घोषित किया है।