Breaking News

कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जिंदगी पर होगा सीधा असर

नई दि​ल्ली,एक मार्च यानी कल से भारत में कईं बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। 

 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सभी ग्राहकों के ​लिए जरूरी है कि वो अपने अकाउंट की KYC प्रक्रिया को पूरी कर लें. बैंक ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में एक SMS भी भेजा है. बैंक के मुताबिक ग्राहकों के लिए बैंक खाते की KYC भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. अगर 28 फरवरी तक आपने अपने अकाउंट को KYC अपडेट नहीं कराए तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है. दरअसल RBI ने KYC कराना जरूरी कर दिया है.

इसके लिए आपको अपने डॉक्युमेंट वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों की तरफ से जारी पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की कॉपी ले जाकर बैंक में जमा करनी होगी.