बिहार में पांचवें चरण का मतदान कल…

पटना, बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीटों पर कल हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किये जाने के साथ ही दियारा वाले इलाकों में घुड़सवार पुलिस दस्ते की तैनाती की गई है।

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर (सुरक्षित) एवं सारण लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित मतदानकर्मी अपने-अपने तैनाती वाले स्थल पर पहुंच गए हैं।

सिंह ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराए जाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मतदान वाले इलाकों में आज से ही कड़ी चौकसी बरती जा रही है तथा पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button